केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किए भगवान महावीर के दर्शन

श्रीमहावीरजी 

श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में रविवार को  केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सपरिवार भगवान महावीर के दर्शन कर देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की। पीयूष गोयल ने  मत्था टेक कर भगवान महावीर को ढोक लगाई। मंदिर के मुख्य  पुजारी मुकेश जैन शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई।

पीयूष गोयल मूलनायक भगवान महावीर प्रतिमा के सामने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना संपन्न  कर महावीर स्वामी की परिक्रमा भी लगाई। पीयूष गोयल को जन शताब्दी एक्सप्रेस से आना था, लेकि न उसमें देरी के चलते सड़क मार्ग से  आए।  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सिद्धार्थ रिसोर्ट  पहुंचे। आपको बता दें कि पीयूष गोयल भगवान महावीर के दर्शन करने प्रति वर्ष आते रहते हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
श्रीमहावीरजी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र क्षेत्र में उद्योग धंधों  की कमी के संदर्भ  रोजगार संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पूर्व रेलमंत्री होने के नाते श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर   स्वराज एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, गरीब रथ, अवध एक्सप्रेस, नंदा देवी जैसी गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की।

करौली जिले से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं का  ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर  मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमिकुमार पाटनी,  रेलवे के डीआरएम  पंकज शर्मा सहित वाणिज्य विभाग  के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?