उदयपुर
उदयपुर (Udaipur) जिले के डबोक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। गुड़ली रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कुमार मिनरल्स फैक्ट्री में काम कर रही कमला बाई मीणा (निवासी प्रतापगढ़) की साड़ी मशीन के रोलर बेल्ट में फंस गई। देखते ही देखते महिला मशीन में खिंचती चली गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला के पेट का हिस्सा भी मशीन से कट गया, जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में सॉप स्टोन का पाउडर तैयार किया जाता है। हादसे की खबर मिलते ही डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
पति भी झेल चुका है फैक्ट्री हादसा
सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि कमला बाई का पति मानसिंह मीणा भी इसी फैक्ट्री में काम करता है। दो साल पहले मशीन में हाथ फंसने से उसका हाथ कट गया था। उस समय फैक्ट्री प्रबंधन ने 25 हजार रुपये मुआवजा दिया था, लेकिन बाद में वही रकम उसकी तनख्वाह से किस्तों में काट ली गई।
मुआवजे को लेकर हंगामा
महिला की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठ गए और मुआवजे की मांग उठाई। काफी देर चले हंगामे और वार्ता के बाद अंततः फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतका के परिवार को 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।
मजदूर परिवार की पीड़ा
कर्मचारी यूनियन के नेता पुष्कर जोशी ने बताया कि मजदूरों की सुरक्षा पर फैक्ट्री प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। दो साल पहले पति का हाथ कटना और अब पत्नी की जान जाना, मजदूर परिवारों के सामने असुरक्षा और मजबूरी दोनों की तस्वीर दिखाता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
बैंक मैनेजर ने किया 55 लाख का गबन, 33 खातों से उड़ाई लोगों की मेहनत की कमाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
