हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, अलवर के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

अलवर 

गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A (Gurugram-Alwar National Highway 248A) पर एक दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया। इसमें राजस्थान के अलवर जिले के एक ही परिवार के 6 जनों की मौत हो गई। सोमवार दोपहर सबको एक साथ दफनाया गया। दो गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है।

हादसा राजमार्ग पर मालब गांव के नजदीक हुआ जहां एक हाईवा ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी, इस टक्कर में हाईवा में सवार 8 लोगों में से 6 की मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है। सभी अलवर के भिवाड़ी, चूहड़पुर ग्राम पंचायत के कुलावट गांव के रहने वाले थे। मृतकों में तीन महिलाएं, सगे भाइयों की पत्नी हैं। एक चाची सास है। दो बच्चे हैं। परिवार के 2 घायल सदस्यों का इलाज चल रहा है।

भिवाड़ी के कुलावट से यह परिवार हरियाणा में नगीना के पास राजका गांव अपने किसी रिश्तेदार के बीमार होने पर उनसे मिलने गया था। रविवार रात को वापस आते समय हाईवे पर हादसा हो गया।

इनकी हुई मौत
जन्नती पत्नी हाजी वली, जमशिदा पत्नी राशिद, मुमताज पत्नी साजिद, तुब्बसुम पत्नी समयदीन, अनस पुत्र साजिद, सिफराना पुत्री समयदीन की मृत्यु हो गई। इसमें एक मां-बेटा व एक मां-बेटी शामिल हैं। जैसे ही गांव में हाजीवली के परिवार के 6 लोगों की मौत की खबर पहुंची, लोगों की आंखें नम हो गईं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?