अब कभी भी जारी हो सकती हैं शिक्षकों की तबादला सूचियां

जयपुर 

तबादलों का लम्बे समय से इंतजार  कर रहे राजस्थान के शिक्षकों के लिए खुशखबरी राजस्थान सरकार ने तबादलों की तैयारी कर ली है। कभी भी तबादला सूचियां जारी होना शुरू हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार  12 अगस्त के बाद कभी भी सूची जारी की जा सकती है। 19 जुलाई  से 22 जुलाई तक सैकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। स्थानांतरण के लिए लगभग 19 हजार शिक्षकों ने तीसरी बार ऑनलाइन आवेदन किया है।

आपको बता दें कि  शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व सीबीईओ के पदस्थापन हो चुके हैं। ऐसे में अब सैकंड ग्रेड शिक्षकों को तबादलों का इंतजार है। इनकी सूचियां लेकर निदेशालय के अधिकारी जयपुर में कैम्प कर चुके हैं 14 अगस्त को सैकंड ग्रेड शिक्षकों की पहली तबादला सूची आ सकती है।

14 अगस्त तक ही हो सकते हैं तबादले
राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों 14 अगस्त तक के लिए तबादलों से रोक हटाई थी। ऐसे में अब दो ही दिन बाकी बचे हैं। इसलिए अब कभी भी  तबादला सूची जारी हो सकती है। हालांकि इसके बाद भी बैक डेट में तबादलों के खेल होंगे, यह बात अलग है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सैकंड ग्रेड शिक्षकों के ज्यादातर तबादले अंतर मंडल होंगे।

वैसे इससे पहले भी सैकंड ग्रेड शिक्षकों से दो बार ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। लेकिन उस समय चुनाव आचार संहिता के चलते इनके तबादले नहीं हो सके।

ट्रांसफर के लिए इतने आए आवेदन 

  • 16111 सैकंड ग्रेड टीचर
  • 765 सैकंड ग्रेड फिजिकल टीचर
  • 8 ग्रेड सैकंड लैब असिस्टेंट
  • 39 ग्रेड सैकंड लाइब्रेरियन
  • 1997 एलिमेंट्री स्कूल हेडमास्टर
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?