दौसा में सर्राफा व्यापारी को कारतूस के साथ धमकी भरा पत्र; डकैत हैं हम, कहीं भी गोली मार देंगे, मांगी 25 लाख की रंगदारी

बांदीकुई (दौसा)

दौसा जिले के एक सर्राफा व्यापारी को एक जिन्दा कारतूस के साथ धमकी भरा पत्र  मिला है और इसमें 25 लाख की रंगदारी मांगी गई है और कहा है कि हम डकैत हैं, तुझे कहीं भी गोली मार देंगे। इसके लिए पत्र लिखने वाले ने पांच दिन का समय दिया है और धमकाया है कि 25 लाख नहीं दिए तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

एक जिन्दा कारतूस के साथ धमकी भरा यह पत्र दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे के सर्राफा व्यापारी नरेश सराफ को मिला है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। सर्राफा व्यापारी की बांदीकुई के आगरा फाटक के पास मनमोहन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार की रात बदमाश जिंदा कारतूस के साथ एक धमकी भरा लेटर मनमोहन के गेट पर छोड़ गए। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह लेटर सबसे पहले मनमोहन ने देखा। लेटर जिंदा कारतूस में लिपटा हुआ था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

पत्र लिखने वाले ने चेतावनी दी है कि इस धमकी को हल्के में लिया तो तू या तेरे परिवार के किसी सदस्य को मुसीबत आ सकती है। डकैत हैं हम, तुझे या तेरे परिवार को मारना हमारे लिए बहुत आसान है। तेरी पूरी डिटेल हमारे पास है, तुझे और तेरे भाई को टपकाना सकते हैं। वैसे भी तू स्कूटी से आता जाता है, तुझे कहीं भी गोली मार देंगे।

पुलिस को बताया तो मार देंगे
धमकी भरे पत्र में लिखा है कि परिवार की जान बचाना चाहता है तो इस पत्र को अकेले में पढ़ना और 25 लाख का इंतजाम कर लेना नहीं तो परिवार का कोई सदस्य मारा जाएगा। पुलिस या किसी और को बताने की कोशिश की तो तू जिंदा नहीं बचेगा। अपने परिवार की जान बचाना चाहता है तो 15 अगस्त तक रुपयों का इंतजाम कर लेना।

पैसा कब, कहां और कैसे देना है, यह बाद में बताएंगे
पत्र में व्यापारी को हिदायत दी गई है कि 15 अगस्त तक पैसे का इंतजाम कर घर की छत पर पचरंगा झंडा लगा देना, पैसा कब, कहां और कैसे देना है, यह तुझे बाद में बता दिया जाएगा। नोट 2 हजार व 500 के होने चाहिए। ये तेरे और तेरे भाई के परिवार को जिंदा रहने की कीमत है। हम कहे वैसे पैसे दे देना, नहीं तो एक करोड़ और किसी की मौत के लिए तैयार रहना।

चालाकी की तो बच्चे कम पड़ जाएंगे
पत्र में धमकाया है कि यदि दोनों भाइयों ने किसी प्रकार की चालाकी करने की कोशिश की या पुलिस को बताया तो घर में खेलने वाले बच्चे कम पड़ जाएंगे। यह गोली किस बच्चे को लगेगी यह सोच लेना अभी तो एक गोली भेजी है, फिर घर में किस-किस के भेजे में कितनी गोलियां घुसेगी ये ध्यान रखना।

किडनैप नहीं करेंगे सीधे गोली मारेंगे
पत्र  में लिखा है कि हम किडनैपर नहीं हैं। किसी बच्चे या किसी और को उठाएंगे नहीं, सीधा गोली मारेंगे। जिंदगी में एक बार ही तो पैसा देना है दोबारा नहीं मांगेंगे। हम भी उसूलों पर चलते हैं, किसी को मरवाना हो तो संपर्क कर लेना। कभी भी हमसे संपर्क करने का तरीका भी बता देंगे। यदि तुमने पुलिस को बताने की कोशिश की या फिर होशियारी दिखाई तो गोली चलने में एक सेकंड लगेगी। मरे हुए आदमी को जिंदा नहीं कर पाओगे, फिर चाहे कितने भी पैसे दे देना। पैसे तो देने ही है तुझे, परिवार मरवा कर एक करोड़ दे देना चाहता है या फिर जान बचाकर 25 लाख।

धरती पर रहने का टैक्स एक बार तो देना पड़ेगा
यह तेरा इस जन्म का धरती पर रहने का टैक्स है। जो एक बार ही देना है। आगे तेरी इस तरीके की परेशानियों से हम सुरक्षा करेंगे। आगे तू समझदार है क्या करना है। मर्जी तेरी, मरेगा या जिंदा रखेगा परिवार को, चाहे पुलिस के पास जाओ या आर्मी के पास, पैसे तो देने पड़ेंगे। पैसे नहीं दिए तो तू दुनिया के किसी कोने में नहीं बच पाएगा। रोड एक्सीडेंट भी होते हैं, तेरे खाने में जहर मिला देंगे या दूध में जहर देकर मारने के भी कई तरीके हैं। तूने या तेरे भाई ने चालाकी करने की कोशिश भी की तो तेरे परिवार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। जितनी जल्दी हो सके पैसे का इंतजाम करके मकान के ऊपर पचरंगा झंडा लगा देना।


 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?