राजस्थान में जनवरी-2022 में हो सकते हैं शिक्षकों के तबादले

बीकानेर 

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि प्रदेश में सरकारी टीचर के ट्रांसफर को लेकर पॉलिसी एक महीने में तैयार हो जाएगी और इसके बाद इसी पॉलिसी के तहत उनके तबादले हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि पॉलिसी लगभग तैयार है। हम जल्दी ही इसे लागू करेंगे।

कल्ला ने बताया कि कोशिश होगी पॉलिसी में आने वाले टीचर्स के ट्रांसफर हों और किसी को इससे परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी में सभी ग्रेड के शिक्षकों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  ट्रांसफर पॉलिसी में ग्रामीण व शहरी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के साथ संवदेनशील व्यवहार की झलक देखने को मिलेगी।

डा. कल्ला के अनुसार पॉलिसी में अगर किसी टीचर का ट्रांसफर हो सकेगा, तो उसे किया जाएगा।लेकिन  प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर पहले भी होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। ये अधिकार सरकार के पास रहेगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?