चित्तौड़गढ़ की प्रतापनगर कॉलोनी में 19 मार्च को तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। परिवार के लोग जब घर में सो रहे थे तब गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई और इसके बाद तेज धमाका हुआ। इस धमाके से मकान की छत ढह गई। इससे हुए हादसे में मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि करीब आधा किलोमीटर तक उसकी गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
मरने वालों में परिवार का मुखिया पुरुषोत्तम भांभी (32) पुत्र हीरालाल भांभी, इसकी पत्नी जमना बाई (30) और मां सजनी बाई (76) शामिल हैं। घायलों में पुरुषोत्तम का बेटा जयदीप (10), बेटी भूमि (13) , पुरुषोत्तम का छोटा भाई उमेश (31) हैं। इनके अलावा इंदौर से 5 दिन पहले पुरुषोत्तम के साढू का बेटा सूरज (16) पुत्र अशोक भी यहां आया हुआ था, वह भी घायल हो गया।