भरतपुर के वार्ड 43 में जलभराव की समस्या बनी परेशानी का सबब, पार्षद ने मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

भरतपुर 

भरतपुर के वार्ड 43 में जलभराव की समस्या लोगों के लिए  परेशानी का सबब बन गई है। इसे लेकर वार्ड पार्षद और इलाके के लोगों ने भरतपुर दौरे पर आए राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को एक ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया और समाधान की मांग  की।

इस मौके पर  वार्ड 43 के सामुदायिक अंबेडकर भवन में अन्य संगठनों के साथ वार्डवासियों की तरफ से पार्षद दीपक मुदगल ने दुपट्टा पहनाकर और स्मृतिचिन्ह भेंट कर मुख्य सचिव निरंजन आर्य का स्वागत भी किया।

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य का स्वागत करते हुए भरतपुर के वार्ड 43 के पार्षद दीपक मुदगल

पार्षद मुदगल ने मुख्य सचिव को दिए ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी विकसित होने के बाद भी अभी तक सामुदायिक भवन के सामने खाली पड़े भूखण्ड का पिछले 30 वर्षों से कोई निवारण नहीं हुआ है जिसके कारण यहां के स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो रहा है। जलभराव की समस्या के साथ ही भूखण्ड कचरे का  ढेर बनता जा रहा है । इस समस्या हेतु अनेकों बार जिला प्रशासन व नगर निगम को अवगत किया जा चुका है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

पार्षद ने दूसरे ज्ञापन में लिखा कि जवाहर नगर की 80 फीट  मुख्य सड़क जो नगर सुधार न्यास के नक्शे में शहर के सरकुलर रोड से जोड़ती है उस पर न्यास का अभी तक कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण सैनी मौहल्ला निवासियों को रास्ते का विशेष अभाव है।

पार्षद मुदगल ने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को वार्ड में सड़क व जलभराव की वीडियो दिखाकर समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर वार्डवासी विवेक भारद्वाज, सोमेन्द्र गोपालिया, दान सिंह, एस एस भंडारी, निर्मला भंडारी आदि उपस्थित रहे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?