भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण को पत्र लिखकर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (TDR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है।
RPSC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, फिर लिए जाएंगे आवेदन | जानिए वजह
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि महासंघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता और जिलामंत्री नरेंद्र गोयल के नेतृत्व में यह मांग उठाई गई है। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में टीडीआर की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है, जबकि इस अवधि में लगातार 15 दिन सरकारी छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में टैक्स सलाहकारों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करना संभव नहीं हो पा रहा है।
महासंघ का तर्क है कि एक तरफ त्योहारों का सीजन है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को सालभर का लेखा-जोखा और रिटर्न फाइलिंग जैसे कार्य निपटाने होते हैं। जगह-जगह अवकाश होने से कारोबारी और कर सलाहकार दोनों असुविधा में हैं।
महासंघ ने कहा कि यदि अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई तो हजारों व्यापारी समय पर टीडीआर फाइल नहीं कर पाएंगे, जिससे उन पर पेनल्टी का खतरा मंडराने लगेगा। ऐसे में व्यापारियों ने वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि कम से कम एक माह की मोहलत और दी जाए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
RPSC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, फिर लिए जाएंगे आवेदन | जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें