अजय दुर्ग के शिल्पकार को नमन | महाराजा सूरजमल के 562वें बलिदान दिवस पर भरतपुर किले में सैकड़ों डण्डेवासियों अर्पित की पुष्पांजलि

भरतपुर (Bharatpur) किले में महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) के 562वें बलिदान दिवस पर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भरतपुर। भरतपुर के संस्थापक वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल के 562वें बलिदान दिवस पर गुरुवार प्रातः 11 बजे भरतपुर किला स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति, भरतपुर के संयोजक जगराम धाकड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कच्चे डण्डेवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धानमन किया।

कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व और चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भरतपुर में अजय दुर्ग की स्थापना कर अपने पराक्रम और शौर्य से गंगा नदी के तट से लेकर चम्बल नदी के तट तक राज्य का विस्तार किया। उन्होंने अनेक युद्ध लड़े और विजयों के साथ शासन को सुदृढ़ किया। इन्द्रजीत भारद्वाज ने कहा कि महाराजा सूरजमल न केवल शूरवीर थे, बल्कि कुशल प्रशासक भी थे, जिन्होंने अपने राज्य में सभी जाति और धर्मों को साथ लेकर शासन किया।

उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल आज के ही दिन दिल्ली की लड़ाई के दौरान मुगलों से युद्ध करते हुए धोखे से किए गए वार में शहीद हुए। “हम उन्हें स्मरण कर नमन करते हैं,”—कहते हुए उन्होंने उपस्थित जनसमूह से महाराजा सूरजमल के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कच्चे डण्डे से श्रीराम चंदेला, कवियत्री अर्चना बंसल, श्रीपत शर्मा, श्रीकृष्ण कश्यप, यदुनाथ दारापुरिया, गांधीदेव एडवोकेट, भागमल वर्मा, मिश्रीलाल, मानसिंह सागर, अमर सिंह, दीपक सिंह, नरेश शर्मा, सुमित तोमर, वीरी सिंह, खेमचंद कोली, बालकृष्ण कश्यप, मौलाना मोहम्मद कासिम, सरदार भजन सिंह, जीतू चाहर, योगेन्द्र पाल, जगदीश खंडेलवाल, खूबीराम चौधरी, पुष्कर सिंह सहित सभी जाति और धर्म के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिमा के समक्ष माला और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और “महाराजा सूरजमल अमर रहें” के गगनभेदी नारे लगाए।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जहां गुमनाम दुकान का पता था, उसी पते पर ₹3,000 करोड़ का कर्ज मंजूर! | CBI जांच में सामने आया सरकारी बैंकों का चौंकाने वाला खेल

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।