स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन

भरतपुर 

रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मधु शर्मा की अध्यक्षता में कैरियर काउंसिल एवं प्लेसमेंट सेल, आई-स्टार्ट, आइडियाथॉन और डीओआईटी के संयुक्त तत्वावधान में स्टार्टअप एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में डीओआईटी के एसीपी एवं संयोजक हरिमोहन शर्मा ने आई-स्टार्ट योजना की विशेषताएँ समझाते हुए कहा कि आज के समय में नौकरी ढूँढने की बजाय नौकरी देने वाला युवा बनने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नवीन आइडिया पर चयनित छात्राओं को तीन लाख रुपये तक का फंड मिल सकता है, जिसे वापस नहीं करना होता। आगे परियोजना बढ़ने पर और भी आर्थिक सहायता उपलब्ध होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय भरतपुर में स्थापित इंटर्नशिप इन्क्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप्स को ऑफिस स्पेस, नेटवर्किंग, उत्पाद विकास में सहयोग
फ्लैगशिप योजनाओं के तहत प्रदान किया जाता है।

आइडियाथॉन के मेंटर मनु विजय ने बताया कि नई स्टार्टअप इकाइयाँ देश में रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि छात्राएं व्यक्तिगत या समूह में (3-4 सदस्य) अपने आइडिया आधारित प्रोजेक्ट जमा कर सकती हैं।
चयनित प्रोजेक्ट्स को

  • प्रथम पुरस्कार — ₹25,000

  • द्वितीय पुरस्कार — ₹15,000

  • तृतीय पुरस्कार — ₹10,000
    प्रदान किए जाएँगे।

प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मधु शर्मा ने कहा कि छात्राओं को समस्या-समाधान दृष्टि, तकनीकी जागरूकता और नवाचार को अपनाकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आई-स्टार्ट को छात्राओं के लिए बेहद लाभकारी अवसर बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. लाला शंकर गयावाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. करुणा गौर, प्रो. निशा गोयल, प्रो. अंजू पाठक, प्रो. कविता आचार्य, प्रो. लक्ष्मी गुप्ता, तथा श्री योगेंद्र सिंह, श्री दीवान सिंह सहित अनेक छात्राएँ उपस्थित रहीं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी

‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

हिमाचल में सुक्खू सरकार ने रातों-रात 15 IPS अफसर हिलाए, 4 को अतिरिक्त चार्ज, 61 HPS भी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी, परिवार को मिलेगा पूरा वेतन व पेंशन

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।