सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान MP से दिल्ली जा रही स्कॉर्पियो से 1 करोड़ 11 लाख रुपये नकद जब्त किए, पांच आरोपी गिरफ्तार, आयकर विभाग जांच में जुटा।
सवाई माधोपुर
नाकाबंदी के दौरान एक पल की सख्ती ने पुलिस के हाथ काले धन की पूरी खेप थमा दी। मध्य प्रदेश से दिल्ली की ओर बढ़ रही एक लग्ज़री स्कॉर्पियो को जैसे ही रोका गया, गाड़ी में बैठे पांचों लोगों के बदले हाव-भाव ने शक को यकीन में बदल दिया। तलाशी शुरू हुई तो पीछे की सीट के नीचे छिपे बैगों से नोटों के बंडल ऐसे निकले मानो गाड़ी नहीं, चलता-फिरता तिज़ोरी हो — गिनती हुई तो रकम निकली पूरे 1 करोड़ 11 लाख रुपये।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि एएसपी विजय सिंह मीणा एवं सीओ हंसराज बैरवा के निर्देशन में जिलेभर में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में रवांजना डूंगर व मानटाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह बड़ी कार्रवाई की।
एसपी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश से दिल्ली जा रही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को शर्मा होटल कुश्तला के पास रोका गया। वाहन की आगे-पीछे की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी और कार सवारों के हाव-भाव भी संदिग्ध पाए गए। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट के नीचे रखे बैगों में 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों के बंडल मिले।
इसके बाद बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर गिनती कराई गई, जिसमें कुल राशि 1 करोड़ 11 लाख रुपये पाई गई। आरोपी इस नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सके।
शुरुआती जांच में अवैध संग्रहण व परिवहन पाए जाने पर पुलिस ने धारा-106 बीएनएस के तहत नकदी जब्त कर ली। मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम थाना रवांजना डूंगर पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। स्कॉर्पियो सवारों की पहचान इस प्रकार हुई—
मयंक राठौर पुत्र चन्द्रशेखर, निवासी तलवाड़ा डेम, जिला बड़वानी;
विश्वनाथ साहू पुत्र शिवचरण, निवासी सोनाघाटी, जिला बैतूल;
सचिन जायसवाल पुत्र राधेश्याम, निवासी सलावद, जिला खरगोन;
सुदामा कुशवाह पुत्र तिलक सिंह, निवासी बड़ोगरी, जिला दतिया;
राकेश मरकाम पुत्र दुर्गाप्रसाद, निवासी मरकाम, जिला छिंदवाड़ा।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और नकदी के स्रोत व उद्देश्य को लेकर कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
