सवाईमाधोपुर
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में वोटरलिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य में लगे एक बीएलओ शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने प्रशासनिक तंत्र पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार सुबह बहरावंडा खुर्द गांव में 34 वर्षीय हरिओम बैरवा, ग्रेड थर्ड टीचर (सेवती खुर्द सरकारी स्कूल), फोन कॉल आने के कुछ ही मिनट बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जयपुर के गांधी नगर थाने में ACB का छापा, महिला SI 1.25 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
7:32 बजे तहसीलदार का फोन… 7:37 पर मौत
परिजनों के अनुसार सुबह 7:32 बजे तहसीलदार जयप्रकाश रोलन का फोन आया।
फोन के बाद हरिओम घर से निकले ही थे कि अगले 5 मिनट में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
“6 दिन से अवसाद में थे, तहसीलदार रोज दबाव डालते थे” — पिता का आरोप
परिजनों ने बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि तहसीलदार रोजाना सख्त दबाव बनाते थे।
पिता बृजमोहन बैरवा ने कहा—
“तहसीलदार रोलन एसआईआर के काम को लेकर हरिओम को रोज डांटते और दबाव डालते थे। बेटा पिछले 6 दिन से मानसिक तनाव में था, घर पर किसी से ढंग से बात तक नहीं कर रहा था। आज फोन आया, उसके बाद ही उसे हार्ट अटैक हो गया। पता नहीं फोन पर क्या कहा गया था।”
शिकायत पर चौकी पुलिस ने परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए खंडार थाना भेज दिया।
तहसीलदार बोले—“सभी आरोप निराधार”
तहसीलदार जयप्रकाश रोलन ने सभी आरोपों को खारिज किया है।
उनका कहना है—
“एसआईआर को लेकर जो निर्देश उच्चाधिकारियों से मिले थे, वही बीएलओ को दिए थे। दबाव बनाने का आरोप पूरी तरह गलत है।”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स आने के बाद ही मौत की वजह और आरोपों की सच्चाई स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस प्राथमिक तथ्य जुटाने में लगी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर के गांधी नगर थाने में ACB का छापा, महिला SI 1.25 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI का धावा | डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ बरामद, 5 लोग उठाए गए
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
