भरतपुर (Bharatpur) में RGHS योजना के दुरुपयोग का बड़ा मामला सामने आया है। SP दिगंत आनंद ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। जानिए RGHS घोटाले की पूरी कहानी।
भरतपुर
राजस्थान सरकार की RGHS योजना, जो कर्मचारियों के इलाज की ढाल मानी जाती है, उसी में अब वर्दीधारियों की करतूत सामने आ गई है। भरतपुर में इस मामले में हुई कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है—जहां इलाज के नाम पर खेला कर रहे पुलिसकर्मियों पर खुद सिस्टम ने डंडा चला दिया।
राजस्थान की सरकारी कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही RGHS योजना में घोटालों की परतें एक के बाद एक खुलती जा रही हैं। ताज़ा मामला भरतपुर जिले से सामने आया है, जहां योजना का दुरुपयोग करने के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि RGHS योजना में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आने के बाद डीजीपी के आदेश पर जांच हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इसके बाद कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत कुल सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
IG से मिलने की तैयारी
निलंबन के बाद सस्पेंड पुलिसकर्मी अब आईजी से मुलाकात कर अपनी सफाई देने की तैयारी में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।
RGHS घोटाले की जड़ें गहरी
यह पहला मौका नहीं है जब RGHS में गड़बड़ी पकड़ी गई हो।
- पिछले सात दिनों में 3–4 ऐसे अस्पताल पकड़े गए, जो RGHS में शामिल ही नहीं थे, लेकिन फर्जी बोर्ड लगाकर इलाज के नाम पर बिल वसूल रहे थे
- झूठे दस्तावेजों के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया
- कई फार्मा स्टोर्स को योजना से बाहर किया गया और उन पर भारी जुर्माना ठोका जा रहा है
RGHS घोटाले पर सरकार और प्रशासन का रुख अब साफ है— चाहे अस्पताल हो, डॉक्टर हो या वर्दी वाला कर्मचारी—दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई तय है। यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और नामों को बेनकाब कर सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
