रिटायर बैंक अफसर ने परिवार समेत निगल लिया ज़हर | मां-बाप और बेटे की सामूहिक मौत ने दहला दिया जयपुर | सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह

जयपुर 

राजधानी जयपुर (Jaipur) में शनिवार सुबह दिल को हिला देने वाला मंजर देखने को मिला। करणी विहार थाना क्षेत्र में एक रिटायर बैंक अफसर, उनकी पत्नी और बेटे ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। तीनों के शव कमरे में पड़े मिले — पास ही टूटी हुई शीशी और एक अंग्रेज़ी में लिखा सुसाइड नोट, जिसमें परिवार की अंदरूनी टूटन और संपत्ति विवाद की कसक दर्ज थी।

मृतकों की पहचान रूपेन्द्र शर्मा, पत्नी सुशीला शर्मा और बेटा पुलकित शर्मा (32) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने एक साथ ज़हर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। जब दरवाज़ा तोड़ा गया, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था — कमरे में सिर्फ़ खामोशी और तीन लाशें थीं।

रूपेन्द्र शर्मा ने कुछ वर्ष पहले बैंक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी। रिटायरमेंट के बाद वे सोडाला छोड़कर करणी विहार इलाके में किराए के मकान में रहने लगे थे। नज़दीकी लोगों का कहना है कि परिवार में कुछ समय से आपसी मतभेद चल रहे थे, जिनमें प्रॉपर्टी विवाद और आर्थिक तनाव की बातें सामने आ रही हैं।

सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है, जिसमें प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद का ज़िक्र मिला है। पुलिस का कहना है कि नोट में जिन लोगों या कारणों का उल्लेख है, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पड़ोसियों के अनुसार, परिवार चुपचाप और सादगी से जीने वाला था। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये तीनों एक साथ दुनिया छोड़ देंगे। एक बुज़ुर्ग महिला ने रोते हुए कहा — “वो तो रोज़ मंदिर जाते थे, कभी किसी से ऊँची आवाज़ में बोले भी नहीं… ऐसा कैसे कर लिया उन्होंने?”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत

तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत | छिपकर भी नहीं झुकीं मारिया मचाडो, बनीं नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की विजेता | ट्रंप की उम्मीदों को झटका

भारत के बैंकिंग सेक्टर में ऐतिहासिक बदलाव— सरकार ने तोड़ी परंपरा, अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकर भी बन सकेंगे सरकारी बैंक के ‘बॉस’ | सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

ऑपरेशन ब्रेन ट्रैप | SMS मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें