REET अभ्यर्थी परीक्षा के दिन मुफ्त कर सकेंगे रोडवेज बस में यात्रा

जयपुर 

31 हजार पदों के लिए आयोजित होने वाली रीट(reet) अध्यापक पात्रता परीक्षा (teacher eligibility test) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा (Free travel facility in roadways buses) मिलेगी। यह परीक्षा 26 सितम्बर को होगी।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) की अध्यक्षता में आयोजित बैठकमें यह जानकारी दी गई। शिक्षामंत्री ने बताया कि रोडवेज अधिकारियों से बातचीत की जा चुकी है। ऐसे में अगले 2-3 दिनों में निशुल्क यात्रा के संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। ताकि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को परेशान न होना पड़े।

महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को जिले के नजदीक ही परीक्षा केंद्र
शिक्षामंत्री ने बताया कि महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को जिले के नजदीक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। करीब 4 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा, इसके लिए सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेजों को केन्द्र बनाया गया है। अगले एक दो दिन में सभी जिला कलेक्टर्स को परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

25 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
दो पारियों में होने वाली लेवल वन और टू की परीक्षा में तकरीबन 25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 9 अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, जो परीक्षा संबंधी सभी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?