REET: भरतपुर में 26 सितम्बर को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

भरतपुर 

छब्बीस सितम्बर को होने वाली REET परीक्षा को देखते हुए भरतपुर जिले में इस दिन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की ओर से जिला प्रशासन के आग्रह पर यह फैसला किया गया है।

REET परीक्षाओं की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया था। इस पर महासंघ  के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल UIT सचिव के. के. गोयल एवं सी. ओ. सिटी सतीश वर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, रेडीमेड गारमेन्ट्स के महामंत्री बन्टू भाई, परचून संघ के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, महामंत्री सन्तोष खंडेलवाल, फोटोग्रॉफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि व्यापारी शामिल थे।

वार्ता में मुख्य रूप से 26 सितंबर को भरतपुर जिले में होने वाली रीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा/ असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिलेभर के समस्त बाजारों को स्वैच्छिक बंद रखने का आग्रह किया गया।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि इस विषय पर जिला व्यापार महासंघ द्वारा भरतपुर जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 26 सितम्बर को बंद रखने का निर्णय किया गया। शर्मा ने जिले के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे इस दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें ताकि काफी बड़ी संख्या में आए हुए परीक्षार्थियों को आवागमन में असुविधा ना हो।

खाद्य पदार्थ, ईमित्र  और मेडिकल की दुकानें खोल सकेंगे
महासंघ के प्रवक्ता के अनुसार 26 सितंबर को आवश्यक वस्तुओं जैसे कि खाने पीने, डेयरी ईमित्र, मेडिकल इत्यादि की दुकानों को खोला जा सकेगा। उन्होंने  कचौड़ी, पकौड़ी, नाश्ता इत्यादि दुकानदारों से आग्रह किया है कि अगर संभव हो तो परीक्षा केन्द्रों के समीप स्टॉल लगा सकते हैं ताकि परीक्षार्थियों को खाने पीने की सुविधा हो सके।  उन्होंने  खाने_पीने के समस्त दुकानदारों से आग्रह भी किया कि आने वाले परीक्षार्थियों से उचित दर ही वसूल करें।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?