जयपुर
केंद्रीय बजट 2025 को लेकर दौसा जिला कर सलाहकार एसोसिएशन (Dausa District Tax Advisory Association) के महासचिव एवं एडवोकेट अजय खंडेलवाल (Ajay Khandelwal) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट करदाताओं के लिए राहत भरा है और इससे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
अजय खण्डेलवाल ने बजट के प्रमुख कर सुधारों को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की और कहा कि आयकर स्लैब में छूट की सीमा बढ़ने और कर की दरें कम होने से सभी श्रेणी के करदाताओं को राहत मिलेगी, जिससे आर्थिक गति भी तेज होगी।
उन्होंने कहा कि टीडीएस कटौती के विभिन्न प्रावधानों में छूट की सीमा बढ़ाने से छोटे करदाताओं को सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही, 50 लाख से अधिक की बिक्री पर टीसीएस हटाने के निर्णय से व्यापार में आसानी होगी और अनावश्यक कानूनी विवाद कम होंगे।
खण्डेलवाल ने कहा कि चार साल तक पुरानी अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सुविधा से करदाताओं को लाभ मिलेगा, सरकार की राजस्व प्राप्ति बढ़ेगी और लिटिगेशन में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में प्रस्तावित नया आयकर विधेयक करदाताओं को अतिरिक्त राहत देने की उम्मीद जगा रहा है। इससे आयकर प्रावधानों को सरल बनाने और लिटिगेशन को कम करने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
अजय खंडेलवाल ने कहा कि यह बजट संतुलित और करदाताओं के लिए सकारात्मक दिशा में बढ़ने वाला साबित हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि आगामी आयकर सुधारों को और सरल बनाया जाए ताकि व्यापार जगत और आम करदाताओं को अधिक से अधिक राहत मिल सके।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
राजस्थान में 139 कर्मचारी बर्खास्त, फर्जी दस्तावेजों से पाई थी नौकरी | 30 अन्य कर्मचारी भी निलंबित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें