कृषि शिक्षा की कमान को मिला नया चेहरा…| राज्यपाल के आदेश से डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे बने SKRAU बीकानेर के कुलगुरु

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के आदेश से डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलगुरु नियुक्त किया गया। मक्का वैज्ञानिक के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान।

बीकानेर 

स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर को आज नया कुलगुरु मिल गया। हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल राजस्थान एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए डॉ. राजेन्द्र बाबू दुबे को विश्वविद्यालय का कुलगुरु नियुक्त किया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 1987 (यथा संशोधित) की धारा 19(3) एवं 19(7) के तहत, खोजबीन समिति की सिफारिश और राज्य सरकार के परामर्श से की गई।

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

डॉ. दुबे वर्तमान में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर की प्रबंध मंडल तथा प्रोफेसर्स सिलेक्शन कमेटी के सदस्य रहे हैं। इससे पहले वे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में अधिष्ठाता सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

शैक्षणिक और अनुसंधान जगत में डॉ. दुबे की पहचान एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मक्का वैज्ञानिक के रूप में रही है। उन्होंने मक्का एवं औषधीय पौधों की 15 से अधिक किस्मों का विकास किया है। उनके नाम 250 से अधिक शोध पत्र और आलेख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ ही वे 30 से अधिक एम.एससी. और पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी कर चुके हैं।

सरकारी फाइल से निकला राहत का फैसला, अनुकंपा नौकरी के बदल दिए नियम | प्रमोशन को लेकर भी जारी हुए ये आदेश

डॉ. दुबे का प्रशासनिक अनुभव भी व्यापक रहा है। वे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में राज्यपाल के सदस्य के रूप में चयन समितियों में,श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में प्रबंध मंडल एवं सिलेक्शन कमेटी सदस्य, श्री दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में कुलपति चयन समिति सदस्य
के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे देश के कई कृषि विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की चयन समितियों से भी जुड़े रहे हैं।

अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए डॉ. दुबे कई देशों की शैक्षणिक यात्राएं भी कर चुके हैं। अब उनके नेतृत्व में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर से अकादमिक गुणवत्ता और शोध गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकारी फाइल से निकला राहत का फैसला, अनुकंपा नौकरी के बदल दिए नियम | प्रमोशन को लेकर भी जारी हुए ये आदेश

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।