राजस्थान में फिर भीषण सड़क हादसा | SUV डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी और धधक उठी, युवक जिंदा जला

पाली 

राजस्थान (Rajasthan) में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जयपुर (Jaipur) में दो दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान जाने के बाद बुधवार सुबह पाली (Pali) जिले में भी एक खौफनाक दुर्घटना हो गई। ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार SUV मवेशी को बचाने के दौरान डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SUV कुछ ही सेकंड में आग के गोले में बदल गई और उसमें सवार युवक जीवित ही जल गया।

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी, परिवार को मिलेगा पूरा वेतन व पेंशन

सुबह 7 बजे हुई टक्कर, आग ने कार को पूरी तरह निगल लिया
हादसा गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, SUV ड्राइवर ने अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघ गई और सीधी ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद उठी चिंगारी ने पलभर में पूरी SUV को लपटों में घेर लिया। कार सवार बाहर तक नहीं निकल पाया।

ट्रक ड्राइवर घायल, पंजाब से मुंबई ले जा रहा था दवाइयों का माल
टक्कर के दौरान ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक रवि जाट (निवासी गोगामेड़ी, हनुमानगढ़) घायल हो गया। वह दवाइयों का लोड लेकर पंजाब से मुंबई की ओर जा रहा था। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

मृतक की पहचान में परेशानी, वाहन की नंबर प्लेट भी जलकर राख
SUV इतनी बुरी तरह जल गई कि उसका नंबर, इंजन और बॉडी की पहचान तक मुश्किल हो गई। पुलिस अब चेसिस नंबर और अन्य तकनीकी आधारों से मृतक की पहचान करने में जुटी है।

हादसे के बाद हाईवे पर यातायात रुक गया और दोनों ओर लंबी कतार लग गई। सूचना पर दमकल दल मौके पर पहुँचा और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी, परिवार को मिलेगा पूरा वेतन व पेंशन

क्या आप फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं? जरा ठहरिए! पढ़ लीजिए पहले ये खबर, DGCA ने एयरलाइंस पर कस दिया शिकंजा | जानिए क्या होने वाला है नया

‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।