बांसवाड़ा
राजस्थान (Rajasthan)के बांसवाड़ा (Banswara) जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। दिनदहाड़े कलिंजरा बस स्टैंड पर एक महिला टीचर पर तलवार से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी तलवार लेकर कार से उतरता और महिला पर ताबड़तोड़ वार करता दिखाई दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मृतका की पहचान 35 वर्षीय लीला ताबियार पत्नी लक्ष्मण ताबियार के रूप में हुई है, जो बांसवाड़ा के जोलाना गांव के तरिया पाड़ा की रहने वाली थी। वह मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अपने घर से सिया खुटा स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान कलिंजरा बस स्टैंड पर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
CCTV फुटेज ने खोला वारदात का सच
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है कि एक युवक मारुति 800 कार की ड्राइविंग सीट से हाथ में तलवार लेकर उतरता है। उसे देखते ही बस स्टैंड पर बैठी लीला घबरा जाती है और वहां से भागने की कोशिश करती है। लेकिन युवक उसे पकड़ लेता है और तलवार से ताबड़तोड़ वार कर देता है।
घायल हालत में स्थानीय लोगों ने महिला को कलिंजरा अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे गंभीर हालत में बांसवाड़ा महात्मा गांधी जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
एक्स-बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक लीला का एक्स-बॉयफ्रेंड महिपाल भगोरा है। उसने तलवार से पेट पर हमला किया और फरार हो गया। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
फिलहाल हत्या की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
