जयपुर
राजस्थान में बेकाबू कोरोना अब डराने लगा है। करीब 6 माह बाद प्रदेश में मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना से चार जनों की मौत दर्ज की गईं। वहीं आज रिकार्ड 6366 नए केस भी सामने आए। जयपुर में आज कोरोना के केसों में थोड़ी सी कमी देखी गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। आज जयपुर, नागौर, अलवर और अजमेर जिलों में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
जयपुर से आज राहत की सूचना है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के 583 कम केस आए। करीब दो सप्ताह बाद ये गिरावट देखी गई। पिछले 24 घंटे के अंदर जयपुर में आज 2166 नए केस मिले। हालांकि आज भी सर्वाधिक पॉजिटिव जयपुर और जोधपुर में ही दर्ज किए गए हैं।
इन जिलों में इतने आए
जयपुर में 2166, जोधपुर में 711, कोटा में 446, अलवर में 411, उदयपुर में 403, भरतपुर में 365, बीकानेर में 255, अजमेर में 195, सीकर में 192, बाड़मेर में 124, सीकर में 114, श्रीगंगानगर में 112, भीलवाड़ा में 108, दौसा में 104, डूंगरपुर में 76, पाली 75, चित्तौड़गढ़ में 74, जैसलमेर में 53, चूरू 46, राजसमंद में 40, झालावाड़ में 39, टोंक में 39, प्रतापगढ़ 37, बांसवाड़ा में 34, सिरोही में 34, बारां में 26, बूंदी में 24, नागौर में 22, हनुमानगढ़ में 21, झुंझुनूं में 13, धौलपुर में 6, करौली में एक नया मरीज मिला है।
एक्टिव केस की ये रही स्थिति
जयपुर में 14006, जोधपुर में 3227, अलवर में 1758, उदयपुर में 1542, कोटा में 1329, बीकानेर में 1157, भरतपुर में 959, अजमेर में 927, बांसवाड़ा में 181, बारां में 34, बाड़मेर में 526, भीलवाड़ा में 606, बूंदी 64, चित्तौड़गढ़ में 655, चूरू में 143, दौसा में 285, धौलपुर में 66, डूंगरपुर में 203, श्रीगंगानगर में 275, हनुमानगढ़ में 127, जैसलमेर में 144, जालौर में 2, झालावाड़ में 177, झुंझुनूं में 65, करौली में 5, कोटा में 1329, नागौर में 138, पाली में 273, प्रतापगढ़ में 204, राजसमंद में 112, सवाईमाधोपुर में 394, सीकर में 579, सिरोही में 268, टोंक में 166।
जयपुर में इन इलाकों में मिले नए केस
वैशाली नगर में 98, प्रतापनगर में 93, जवाहर नगर में 91, झोटवाड़ा में 90, विद्याधर नगर में 89, सोडाला में 81, बनीपार्क में 80, जगतपुरा में 80, मालवीय नगर में 71, मानसरोवर में 70, अजमेर रोड में 67, अचिन्हित क्षेत्रों में 52, बजाज नगर में 50, दुर्गापुरा में 48, बाइस गोदाम में 4, आदर्श नगर में 35, अग्रवाल फार्म में 10, एयरपोर्ट में 6, अम्बाबाड़ी में 18, आमेर में 13, बरकत नगर में 13, बस्सी में 5, भांकरोटा 15, ब्रहमपुरी में 24, चाकसू में 17, चांदपोल में 3, चौड़ा रास्ता में 6, चित्रकूट में 12, सिविल लाइसं में 16, सी—स्कीम में 35, दुर्गापुरा में 48, ईगाह में 2, गलतागेट में 4, गांधी नगर में 19, गांधी पथ में 11, गंगापाोल में 3, घाटगेट में 16, गोनेर रोड में 12, गोपालपुरा में 34, गोविंदगढ़ में 9, गुर्जर की थड़ी में 5, हनुमान नगर में 6, हरमाड़ा 6, हसनपुरा में 2, इंदिरा गांधी नगर में 29, जयसिंहपुरा खोर में 5, जामडोली में 10, जमवारामगढ़ 12, झालाना में 14, जेएलएन रोड में 48, जौहरी बाजार में 9, कालवाड़ रोड में 4, करतारपुरा में 2, खातीपुरा में 15, किरण पथ में 25, किशनगढ़ रेनवाल में 4, किशनपोल में 2, कोटपूतली में 40, लालकोठी में 48, लुणियावास में 2, महेश नगर में 11, माणक चौक में 34, एमडी रोड में 5, एमआई रोड में 3, मुरलीपुरा में 32, निवारू रोड में 2, पत्रकार कॉलोनी में 22, फुलेरा में 2, पुरानी बस्ती में 4, राजापार्क में 13, रामबाग में 7, रामगंज में 7, रामगढ़ मोड़ में 6, सांगानेर में 59, सांगानेरी गेट में 4, सिरसी रोड में 17, सीतापुरा में 62, एसएमएस में 3, सोडाला में 81, स्टेशन रोड में 8, सुभाष चौक में 3, तिलक नगर में 11, टोंक फाटक में 24, टोंक रोड में 50, ट्रांसपोर्ट नगर में 2, त्रिवेणी नगर में 8, वाटिका में 8, विराट नगर में 8, छोटी चौपड़ में 2, बीलवा में 2, सेंट्रल जेल घाटगेट, आमेर रोड, बगरू, खो नागौरियान, जालुपुरा, आगरा रोड में एक—एक।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
