जयपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से जीएसटी स्लैब में बदलाव की गई घोषणा पर उद्योग जगत की प्रतिक्रियाएँ लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया है।
पटवारी ने बनाई रिश्वत वसूली की दुकान | एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
चैंबर के अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन ने कहा कि बीते तीन साल से लगातार प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, राज्य सरकार और जीएसटी विभाग को सुधारों के लिए ज्ञापन व सुझाव दिए जा रहे थे। चैंबर ने विभिन्न देशों के गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम का अध्ययन कर यह सुझाव रखा था कि भारत में सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत के दो स्लैब ही व्यवहारिक रहेंगे।
डॉ. जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा से स्पष्ट है कि उद्योग जगत की वर्षों पुरानी मांग पर अब मुहर लग चुकी है। उनका मानना है कि नए बदलावों से जीएसटी रिफंड और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आसान होगी, टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा तथा ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जीएसटी के दायरे में आकर कारोबार करेंगे।
चैंबर ने उम्मीद जताई है कि इन सुधारों से देश और प्रदेश दोनों का जीएसटी राजस्व बढ़ेगा और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पटवारी ने बनाई रिश्वत वसूली की दुकान | एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें