क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति (Direct Taxes Advisory Committee) में राजस्थान चैंबर (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन और महासचिव रेणु भंडारी की नियुक्ति, उद्योग-व्यापार को मिलेगा मजबूत मंच।
जयपुर। राजस्थान के व्यापार और उद्योग जगत के लिए यह क्षण सम्मान, भरोसे और प्रभाव का है। क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति (Regional Direct Taxes Advisory Committee) के पुनर्गठन में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व मिला है। चैंबर अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन को उद्योग प्रतिनिधि और मानद महासचिव श्रीमती रेणु भंडारी को व्यापार प्रतिनिधि की श्रेणी में समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
क्यों अहम है यह समिति
क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति कर प्रशासन और करदाताओं के बीच सेतु की भूमिका निभाती है। यह मंच—
- प्रत्यक्ष करों से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं
- नीतिगत सुधारों
- व्यापार और उद्योग से जुड़े सुझावों व अपेक्षाओं पर सीधे संवाद और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करता है।
75 वर्षों की विरासत, अब नीति मंच पर
प्रदेश के 75 वर्षों से अधिक पुराने, शीर्ष और प्रतिनिधि संगठन राजस्थान चैंबर की इस समिति में भागीदारी से यह उम्मीद मजबूत हुई है कि व्यापार एवं उद्योग जगत की जमीनी समस्याएं अब सीधे और प्रभावी ढंग से सरकार तक पहुंच सकेंगी।
डॉ. के. एल. जैन का बयान
इस अवसर पर डॉ. के. एल. जैन ने कहा— “कर व्यवस्था और व्यापार भारतीय अर्थव्यवस्था के दो प्रमुख स्तंभ हैं। इनके संतुलित और सुदृढ़ विकास से ही देश की आर्थिक प्रगति संभव है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि—
- कर नीतियां व्यावहारिक, पारदर्शी और उद्योग-अनुकूल होनी चाहिए
- इससे व्यापार को गति मिलेगी और राजस्व संग्रह भी बढ़ेगा
डॉ. जैन ने समिति में राजस्थान चैंबर को यह दायित्व सौंपे जाने पर चयन समिति के प्रति आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे व्यापार एवं उद्योग जगत की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को प्रभावी रूप से सरकार तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।


