किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, आंदोलन की बनेगी रणनीति

वैर 

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी ) के कार्य को शीघ्र पूरा कर किसानों के लिये सिंचाई पानी उपलब्ध कराने तथा एनसीआर से भरतपुर और डीग को बाहर करने तथा 10 -15 साल पुराने डीजल और पैट्रोल के वाहनों से रोक हटाने की मांग को लेकर किसान 28 फरवरी को वैर तहसील के गांव गोविन्द पुरा ( मीठे के नगला ) में होने वाली किसान महापंचायत में विचार विर्मश कर आन्दोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी।

किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने बताया कि 10 वर्ष पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों को बंद करने से जनता को भारी नुकसान होगा जिले में लाखों लोग और बेरोजगार हो जाएंगे। किसान और गरीब, मजदूर, छोटे दुकानदार नये वाहन नहीं खरीद सकते और सरकार ने ऐसे आदेश अगर शीघ्र वापिस नहीं लिये तो बड़ा आन्दोलन होगा। इन्दल सिंह ने कहा कि जिले में पानी का व्यापक संकट है। वाणगंगा नदी, गम्भीर और रुपारेल कई दशक से सूखी पड़ी हुई है। डबल इंजनसरकार को जल्द इआरसीपी को पूरा करना चाहिये।

तैयरियों को लेकर  सैनी माली आरक्षण आन्दोलन के संयोजक मुरारी लाल सैनी और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने ग्राम न्यामदपुर, आजादपुरा, ऊनापुर, जीवद, मौरदा, समराया, कस्बा वैर में लोगों से जन सम्पर्क कर ग्राम गोविन्द पुरा ( मीठे के नगला ) पर होने वाली किसान महापंचायत में आने की अपील की। रामकिशन सैनी भी साथ थे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

RPF Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, SI-कॉन्स्टेबल पदों पर 4600 से ज्यादा वैकेंसी, इस डेट से करें अप्लाई | जानें डिटेल

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें