REET Paper लीक का मुख्य आरोपी बत्तीलाल निकला कांग्रेसी, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के साथ फोटो वायरल

जयपुर 

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2021 का पेपर आउट होने के मामले का मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा कांग्रेसी निकला। उसके शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। यह फोटो वायरल होने के बाद राजस्थान में अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है।

आपको बता दें कि  26 सितंबर को REET की पहली पारी की परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले पेपर सोशल मीडिया पर एक कांस्टेबल के पास आया था। एसओजी की जांच में पता चला है कि इस मामले का मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा है। छानबीन हुई तो पता चला कि यह कांग्रेसी है। यह बत्ती लाल मीणा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के एक कार्यक्रम में नजर आ रहा है।

यही नहीं अब बत्तीलाल मीणा की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ भी  फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो  रही हैं।

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बत्तीलाल मीना ।

विद्यार्थी परिषद और भाजपा ने डोटासरा से मांगा इस्तीफा
बत्तीलाल मीणा के कांग्रेसी निकलने और मंत्रियों के साथ फोटो वायरल होने के बाद अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है। अब भारतीय जनता पार्टी और ABVP ने रीट में हुई धांधली के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को जिम्मेदार ठहराया है और उनसे इस्तीफा मांगा है।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रीट में हुई धांधली का मुख्य आरोपी बत्ती लाल कांग्रेसी कार्यकर्ता है। जिसके शिक्षा मंत्री से घनिष्ठ संबंध है। कटारिया ने कहा कि इससे पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी इस तरह की धांधली हुई है। जिसका सीधा कनेक्शन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से था। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब शिक्षा मंत्री से इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि रीट का पेपर लीक होना एक काले अध्याय की तरह है जो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलता दिखा है अब पेपर आउट गिरोह के मुख्य आरोपी बत्तीलाल के कांग्रेसी नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं इससे साफ है कि इस मामले की जड़ें कहां तक फैली हुई है उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच एसओजी से करवानी चाहिए

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?