जयपुर
दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पांचोली निवासी पुलिस कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या का मुख्य आरोपी और मृतक का भतीजा रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जयपुर हाईकोर्ट सर्किल जयपुर से गिरफ्तार किया गया। वह 22 जुलाई को वारदात के दिन से ही फरार चल रहा था।
बजाज नगर जयपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल संजय गुर्जर की बेरहमी से हत्या उसकी बाइक को जीप से टक्कर मारकर कर दी गई थी। वारदात को अंजाम कांस्टेबल के भतीजे रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर ने अपने ग्यारह अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी रविंद्र समेत 12 लोगों को नामजद किया। मामले में एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गईं।
अब तक चार गिरफ्तार
पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर निवासी पांचोली, भूपेन्द्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा, अशोक मीणा निवासी अजबगढ़ व प्रदीप मीणा निवासी हल्देना को गिरफ्तार कर चुकी है। एक जीप भी बरामद कर चुकी है।
ये फरार
मामले में आरोपी विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़, शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर, विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, उमेश मीणा व लाखन मीणा निवासी रसीदपुर तथा आलोक मीणा निवासी करेल, बौंली सवाईमाधोपुर से फरार चल रहे हैं। एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम व मानपुर पुलिस प्रयास कर रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
- दीप, गीत और शपथ के बीच सेवा का पाठ | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का षष्ठ दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न
