जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों सहित चार जिन्दा जले, सभी की मौत

जयपुर 

राजस्थान में जयपुर जिले के जमवारामगढ़ थाना इलाके के धूलारावजी के पास रविवार को सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया तारपीन का तेल बनाने वाली एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Massive Fire In Factory In Jaipur) लग गई जिसमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की भी सूचना है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल डिफेंस टीम और पुलिस की टीम पहुंच गई। फायर ​ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब साढे तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जमवारामगढ़ RPS अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज, जमवारामगढ़ थाना अधिकारी, रायसर थाना अधिकारी, जमवारामगढ़ एसडीएम भी पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली

फैक्ट्री में जैसे ही आग भड़की, वहां काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई और परिवार सहित बाहर की और भागे, लेकिन मजदूरों के तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए। तीनों बच्चे वहीं जिन्दा जल कर मर गए फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा रमेश उर्फ कालू (25) फैक्ट्री में फंसे बच्चों को निकालने अंदर गया। मगर भीषण आग की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई। आग बुझने के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया।

मृतक बच्चों की  शिनाख्त  गरिमा (3), अंकुश (5) और  दिव्या (2) के रूप में हुई है। हादसे में जिया (8) और एक महिला पार्वती (45) घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने से लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन प्रारम्भिक सूचनाओं में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?