वैर (मुरारी शर्मा एडवोकेट )
भरतपुर जिले का ऐतिहासिक कस्बा वैर एक बार फिर भगवान श्रीराम के जयघोष से गूंजेगा। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार इस बार 27 जून को आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के दिन भगवान सीताराम जी की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथयात्रा केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और मानवीय आत्मीयता का भी प्रतीक बन चुकी है।
राजा प्रताप सिंह के राजशाही काल से चली आ रही यह परंपरा आज भी पूरे वैभव और श्रद्धा के साथ निभाई जाती है। रथयात्रा की शुरुआत स्थानीय सीताराम जी मंदिर से बैंड-बाजों और श्रीराम के जयकारों के साथ होगी। भक्तजन दो विशाल रस्सों से रथ को खींचते हुए कस्बे की प्रमुख गलियों—गोपालगंज, चांदनी चौक, गद्दीपट्टी, कहार मोहल्ला, नए बस स्टैंड, पुलिस थाना, भुसावर गेट—से होते हुए शाम को पुनः मंदिर लौटेंगे।
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा, आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। विशेष परंपरा के तहत माताएं अपने नवजात शिशुओं को भगवान श्रीराम के रथ के नीचे से निकालेंगी, जिससे शिशु को लंबी उम्र और शुभ आशीर्वाद मिले।
रथ पर भक्तजन चढ़ावा चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं, और इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग उमड़ते हैं।
विशेषताएं
- सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरा
- नवजात शिशुओं को रथ के नीचे से निकालने की आस्था
- सामाजिक समरसता और जाति-धर्म से ऊपर एकता का संदेश
- सांस्कृतिक मेला और भक्तिभाव का अद्भुत संगम
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार का बड़ा फैसला: अब NPS वालों को भी मिलेगा OPS का सबसे बड़ा लाभ | जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा
रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती | ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका, इस डेट से आवेदन शुरू
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
