भरतपुर
लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की ओर से आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को कैंसर एवं डायबिटीज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीपीएस एंड शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो अलग-अलग सत्रों में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और क्लब सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सेवा सप्ताह का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “सुख निरोगी काया है — यदि हम अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें, तो किसी भी बीमारी से बच सकते हैं।”
पहला सत्र – कैंसर जागरूकता
कार्यक्रम संयोजक लायन रामवीर डागुर ने स्लाइड और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “कैंसर खतरनाक जरूर है, लेकिन शुरुआती जांच से इसका इलाज संभव है।”
उन्होंने संगीत चिकित्सा (Music Therapy) को भी लाभदायक बताया और चौथी स्टेज को जीवन के लिए सबसे गंभीर बताया।
दूसरा सत्र – डायबिटीज नियंत्रण और बचाव
दूसरे सत्र में डायबिटीज के लक्षण, कारण और निवारण पर चर्चा की गई। बताया गया कि खान-पान, दिनचर्या और तनाव डायबिटीज को सीधे प्रभावित करते हैं। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों ने विस्तार से दिए।
कार्यक्रम में लायन रमेशचंद सिंघल, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, रामवीर डागुर, कमल कपूर, राजकुमार फौजदार, प्रमोद खंडेलवाल, शेखर खंडेलवाल, मोहन मंगलानी, कोमल सिंह, राकेश फौजदार, जे.पी. शर्मा, देशराज कुंतल सहित स्कूल के शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में बेकाबू हुआ वकील | CJI की तरफ जूता लेकर दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें