बरसात के बीच ‘सेव नेचर, सेव लाइफ’ का संकल्प | कोटा में बड़, पीपल, नीम संग बोए हरियाली के बीज | ‘प्रकृति बचेगी तो जीवन बचेगा’ मंत्र गूंजा

कोटा 

बरसती फुहारों के बीच कोटा की धरती पर आज प्रकृति के प्रति आस्था और जिम्मेदारी का अद्भुत संगम देखने को मिला। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन और स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “सेव नेचर, सेव लाइफ – प्रकृति बचेगी तो जीवन बचेगा” अभियान की श्रृंखला में कर्णेश्वर योजना और वन विभाग की भूमि पर व्यापक वृक्षारोपण किया गया।

सीढ़ियों पर मौत का मंजर: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की जान गई, 29 घायल | करंट की अफवाह ने ली मासूम जिंदगियां

बड़े नामों की उपस्थिति, बड़ी सोच की प्रेरणा

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु भगवती प्रसाद सारस्वत, रामगंजमंडी व केशवरायपाटन की पूर्व विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट गिरिराज गुप्ता उपस्थित रहे।

इन सभी ने बड़, पीपल, नीम, बिल्वपत्र, अशोक, जामुन, शमी, गुलमोहर जैसे छायादार व औषधीय पौधों का रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

प्रकृति को बचाए बिना जीवन असंभव है

अपने विचार साझा करते हुए सभी अतिथियों ने प्रकृति के असंतुलन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा:

“आज जो बाढ़, भूकंप, अतिवृष्टि, अनावृष्टि और भूस्खलन जैसी आपदाएं बढ़ रही हैं, वो प्रकृति के अंधाधुंध शोषण का परिणाम हैं। यदि विकास की दौड़ में प्रकृति को कुचलते गए, तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।”

उन्होंने मानव-केंद्रित नहीं बल्कि प्रकृति-केंद्रित विकास मॉडल की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि केवल पौधे लगाना पर्याप्त नहीं है, हर पौधे को जीवित रखना, उसका संरक्षण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

सहभागी बने समाज के विविध चेहरे

इस वृक्षारोपण अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी दिवाकर जोशी, डॉ. श्वेता व्यास, तेजराज सिंह मीणा, गणेश जांगिड़, महावीर मीणा, सीएल प्रजापति, नरेंद्र पाल वर्मा, डॉ. एल एन शर्मा, धर्मेंद्र मेघवाल और राजेंद्र मेघवाल भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि हर पौधा, हर जीवन की रक्षा की नींव बनेगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सीढ़ियों पर मौत का मंजर: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की जान गई, 29 घायल | करंट की अफवाह ने ली मासूम जिंदगियां

राजस्थान में रिश्वत का ‘राजा’ निकला RTO इंस्पेक्टर! | 201% ज्यादा दौलत, आलीशान बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी, ACB की 12 टीमों ने मारा छापा

तीन लाशें बिस्तर पर… चौथी फंदे पर झूलती मिली | उदयपुर में पूरे परिवार का कत्ल, सुसाइड नोट ने खोली दर्दनाक कहानी

ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को नहीं मिलेगी लोअर बर्थ, रेलवे ने बदला नियम | जानिए वजह और किसे मिलेगी प्राथमिकता

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें