’10 लाख मंजूर कर… वरना अंजाम भुगत’ | जयपुर में VDO ने फांसी लगाई, सरपंच व महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

जयपुर 

फर्जी भुगतान को मंजूरी देने के कथित दबाव ने एक ग्राम विकास अधिकारी की जान ले ली। जयपुर की इंजीनियर्स कॉलोनी में ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमावत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने सरपंच, उसके बेटे और एक महिला अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भ्रष्ट और लापरवाह अफ़सरों पर गाज | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

रविवार देर रात पुलिस को इंजीनियर्स कॉलोनी में युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुँची तो कमरे में वी.डी.ओ प्रवीण कुमावत का शव फंदे पर लटका मिला। शुरुआती जाँच में सामने आया कि प्रवीण कुमावत लंबे समय से अवसाद में था और कार्यस्थल पर बार-बार दबाव और धमकियों की शिकायत करता था।

परिजनों के आरोप

मृतक के भाई अशोक कुमावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि प्रवीण अजमेर जिले की कनोज ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत था।

परिजनों का आरोप है कि सरपंच भागचंद्र नायक उसका बेटा बंटी नायक, खंड विकास अधिकारी दिशी शर्मा एवं कालूराम मीणा ने  मिलकर 10 से 15 लाख रुपए तक के फर्जी भुगतान के लिए दबाव बना रहे थे। मना करने पर प्रवीण को धमकियां दी जाती थीं और लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।

मृतक के भाई की शिकायत पर विवेक विहार थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संबंधित दस्तावेज, भुगतान फाइलें एवं मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सरपंच और आरोपित अधिकारियों की भूमिका की जांच में जुटी है। साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर भुगतान प्रक्रियाओं की फाइलें भी तलब की गई हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भ्रष्ट और लापरवाह अफ़सरों पर गाज | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

सुप्रीम कोर्ट ने पांच पूर्व हाईकोर्ट जजों को दिया सीनियर एडवोकेट का दर्जा | फुल कोर्ट बैठक में हुआ फैसला

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।