जयपुर
राजस्थान की संस्कृति और बदलते सामाजिक रंग-रूप पर गहन चर्चा करते हुए शिल्पी फाउंडेशन (Shilpi Foundation) ने राजा पार्क स्थित एक कैफ़े में “त्योहार : परम्परा भी, ट्रेंड भी (सीज़न-1)” शीर्षक से एक खास टॉक शो आयोजित किया।
इस अनूठे मंच पर समाज, संस्कृति और मीडिया से जुड़े कई प्रतिष्ठित नाम मौजूद रहे। मुख्य वक्ताओं में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, आकाशवाणी की डायरेक्टर रेशमा खान, वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा, शिक्षाविद् स्नेहलता भारद्वाज, समाजसेवी रिज़वान एजाजी, प्रो. डॉ. शालिनी माथुर, समाजसेवी हीरालाल सैनी और लेखिका आसमा नाज़ शामिल रहीं।
आयोजन का उद्देश्य
शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं संयोजक शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि इस टॉक शो का मकसद त्योहारों की परंपरा और आधुनिक ट्रेंड्स के बीच संतुलन तलाशना है, ताकि नई पीढ़ी को सांस्कृतिक जुड़ाव का रास्ता मिल सके।
मंच से गूंजे विचार
मणिमाला शर्मा – “कोई भी रीति-रिवाज जब तक हम खुद नहीं अपनाएँगे, नई पीढ़ी भी उसे नहीं सीख पाएगी।”
ज्योति खंडेलवाल – “हमारे परिवार ढाई सौ साल से जयपुर में रह रहे हैं और त्योहारों की परंपराओं को निभा रहे हैं।”
रेशमा खान – “त्योहारों की खूबसूरती धर्म से नहीं, बल्कि उन्हें मनाने के तरीके से है।”
डॉ. रतन शर्मा – “नई पीढ़ी अपने ट्रेंड्स के साथ त्योहार मनाना चाहती है और यही तरीका उन्हें परंपरा से जोड़ता है।”
श्रोताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और परंपरा व आधुनिकता के संगम पर हुई चर्चा की सराहना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
बैंक मैनेजर ने किया 55 लाख का गबन, 33 खातों से उड़ाई लोगों की मेहनत की कमाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
