जयपुर में 400 साल पुराने मंदिर चोरी का खुलासा | मूर्तियां और नकदी उड़ाने वाले 4 चोर दौसा से गिरफ्तार

जयपुर 

राजधानी जयपुर (Jaipur) के भांकरोटा थाना क्षेत्र में स्थित 400 साल पुराने गोपाल जी मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अष्टधातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र, ₹85,000 नकद और चोरी में इस्तेमाल किया गया ट्रक बरामद हुआ है।

राजस्थान में हिला टैक्स चोरी का साम्राज्य | रियल एस्टेट और पान मसाला साम्राज्य पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, उजागर हुए काले सौदों के राज़

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि चोरों ने केशोपुरा स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर को तब निशाना बनाया था जब जलझूलनी एकादशी जैसे बड़े धार्मिक पर्व की तैयारियां चल रही थीं। चोरी के अगले ही दिन ठाकुर जी का नगर भ्रमण होना था, ऐसे में वारदात ने भक्तों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया और पुलिस पर आरोपियों को जल्द पकड़ने का दबाव था।

जांच के दौरान मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने बड़ी भूमिका निभाई। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि किस तरह चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगे कांच का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और मूर्तियां व नकदी समेट ले गए। पुलिस ने तकनीकी सहायता और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के मूवमेंट को ट्रेस किया और लगातार पीछा करते हुए दौसा (Dausa) से चारों आरोपियों — कुंदन, अनिल, रघुबीर और हकीम — को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के साथ ही चोरी गया पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह से पूछताछ में प्रदेश और बाहर की कई और चोरी की वारदातों के राज खुल सकते हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में हिला टैक्स चोरी का साम्राज्य | रियल एस्टेट और पान मसाला साम्राज्य पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, उजागर हुए काले सौदों के राज़

बेटे की बेबसी, अफसर की रिश्वतखोरी | बैंक में 10 लाख अटकाए, सीबीआई ने सीनियर मैनेजर को 2 लाख लेते धर दबोचा

बाप की मौत के बाद मां की पेंशन भी रोक दी | रिश्वतखोर ऑपरेटर ने मां-बेटे को रुलाया, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा, 90 हजार मांग रहा था

राजस्थान कैबिनेट से निकला धमाकेदार पैकेज | धर्मांतरण पर सख्त बिल, सीवरेज-भर्ती-बिजली योजनाओं तक बड़े फैसले | जानें क्या – क्या हुए फैसले

जयपुर में रियल एस्टेट का बड़ा फर्जीवाड़ा! | एक ही प्लॉट दो-दो लोगों को बेचकर 50 लाख हड़पे, मोजिका ग्रुप के डायरेक्टर पर FIR दर्ज

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें