भरतपुर
नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुई भरतपुर मेडिकल कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया चौधरी के पिता बुधवार को भी कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत नहीं हुए। इससे इस प्रकरण का रहस्य और गहरा गया है।
प्रिया के पिता ने वादा किया था कि वे बुधवार को कॉलेज आएंगे, लेकिन वे नहीं आए और कॉलेज प्रशासन पूरे दिन उनका इंतजार करता रहा। इस पर कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को मीटिंग कर पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
इन बयानों से गहरा रहा रहस्य
दरसल प्रिया के मामले में जो विरोधाभासी बयान आ रहे हैं, उससे इस प्रकरण पर रहस्य गहरा रहा है। नीट परीक्षा में अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए प्रिया चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। छात्रा भरतपुर मेडिकल कॉलेज की है। बताया जा रहा है कि छात्रा कॉलेज से अपने छोटे भाई की किडनी फेलियर के नाम पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर गई थी। छात्रा का एक छोटा भाई बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के बयान से बढ़ी उलझन
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव का बयान सामने आया है कि छात्रा भरतपुर मेडिकल कॉलेज की टॉपर विद्यार्थी है। छात्रा के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी घर पर ही है, जबकि पुलिस कह रही है कि उन्होंने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीवास्तव के बयान के मुताबिक प्रिया चौधरी के पिता से फोन पर बात हुई है और उन्होंने उसके घर पर होने की बात कही थी। प्राचार्य ने बताया कि प्रिया चौधरी के पिता ने बेटी के साथ मंगलवार शाम तक कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत होने की बात भी कही थी लेकिन बुधवार देर शाम तक भी वह भरतपुर नहीं पहुंचे। ऐसे में सवाल यह है कि जब प्रिया चौधरी मेडिकल कॉलेज भरतपुर से 6 सितंबर को 7 दिन के अवकाश पर घर गई थी, तो अब तक वापस कॉलेज आकर उसने जॉइन क्यों नहीं किया। न ही छुट्टी बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया है।
अकादमी प्रभारी डॉ. मोना के बयान के अनुसार छात्रा छह सितंबर को भरतपुर मेडिकल कॉलेज से एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर गई थी। छुट्टी लेने की वजह उसने अपने छोटे भाई का किडनी फेलियर होना बताया था। इसके चलते इमरजेंसी में छुट्टी लेकर गई थी।
आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है प्रिया
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आई मेडिकल स्टूडेंट प्रिया चौधरी ने कुछ समय पहले भिवाड़ी (अलवर) स्थित अपने घर पर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। प्रिया चौधरी कुछ समय पहले भी छुट्टी पर भिवाड़ी स्थित अपने घर गई थी। वहां उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था लेकिन परिजनों को पता चल गया और घटना टल गई।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा