भरतपुर
भरतपुर शहर में गुरूवार को लूट की बड़ी वारदात हुई। बाइक पर आए चार बदमाश एक मुनीम की कनपटी पर कट्टा लगा लगाकर 1.10 लाख कैश लूट ले गए।
लूट की यह वारदात शहर के जिंदल हॉस्पिटल के पास हुई। लूट का शिकार हुआ मुनीम रिंकेश अनोखी होटल में नौकरी करता है। उसे होटल मालिक ने बैंक से कैश निकालने भेजा था। रिंकेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जब वह PNB से पैसे निकाल कर ला रहा था तो रास्ते में बदमाशों ने लूट लिया।
रिंकेश के अनुसार जब बैंक से पैसे निकालकर ला रहा था तो जिंदल हॉस्पिटल के पास उसके पीछे से दो बाइक पर चार लोग आए और उन्होंने रोक लिया। उसमें से एक बदमाश ने कनपटी पर कट्टा लगा दिया और बाकी के युवकों ने रिंकेश की जेब से 1 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए।
लूट की घटना के बाद रिंकेश ने तुरंत होटल के मालिक को बताया। मौके पर पहुंच कर होटल मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस, सेवर थाना पुलिस, DST टीम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
RPF SHO ने मंथली बढ़ाकर 11 हजार की, पांच हजार लेते हुए कांस्टेबल व दलाल सहित ACB ने दबोचा
EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव
