रिमांड में ‘राहत’ के बदले मांगे तीन लाख, राजस्थान में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया हरियाणा का ASI

जोधपुर में ACB ने हरियाणा पुलिस के ASI को पुलिस रिमांड में मदद के बदले तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जोधपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामला जोधपुर ग्रामीण के कापरड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां आरोपी ASI पुलिस रिमांड में राहत और मदद देने के बदले यह रकम मांग रहा था।

एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण इकाई को शिकायत मिली थी कि हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच, पालम विहार (गुरुग्राम) में तैनात सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण एक मामले में परिवादी के मामा को पुलिस रिमांड के दौरान परेशान न करने और सहयोग करने की एवज में 3 लाख रुपये की मांग कर रहा है। संबंधित प्रकरण गुरुग्राम के सदर पुलिस थाने में दर्ज है।

शिकायत की पुष्टि के बाद डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में तथा एएसपी पारस सोनी के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई की गई। शनिवार शाम जोधपुर–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कापरड़ा थाने से आगे खड़े आरोपी ASI प्रवीण को तीन लाख रुपये लेते ही एसीबी टीम ने दबोच लिया।

एएसपी पारस सोनी के अनुसार, आरोपी ASI जांच के सिलसिले में जोधपुर आया था और आरोपी को भी साथ लाया था। इसी दौरान उसने परिवादी को फोन कर कहा कि उसका मामा रिमांड पर है और परेशान न करने व मदद करने के लिए तीन लाख रुपये देने होंगे। सत्यापन के बाद ट्रैप बिछाया गया, जिसमें डेढ़ लाख रुपये असली नकद और डेढ़ लाख रुपये डमी भारतीय करेंसी परिवादी के जरिए भेजी गई। राशि स्वीकार करते ही एसीबी टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कापरड़ा थाना लाया गया, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट से पहले छक्कों की बरसात!| सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी—जज आख़िरी दिनों में क्रिकेट खेलने न उतरें

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।