फिर बदला राजस्थान का पुलिस का बेड़ा, गहलोत सरकार ने किए 20 IPS के तबादले, जानिए किसको कहां लगाया

जयपुर 

राजस्थान की गहलोत सरकार ने शनिवार को पुलिस  के बेड़े एकबार फिर बड़ा बड़ा बदलाव कर दिया। सरकार ने आज 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादला  कर दिए

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जोधपुर पुलिस कमिश्नर के अलावा 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैंनीचे देखिए सूची:

पी रामजी को पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर, नवज्योति गोगोई को पुलिस आयुक्त जोधपुर , प्रफुल्ल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस जयपुर , ओमप्रकाश प्रथम को महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर , सत्येंद्र सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर के पद पर लगाया गया है

हरेंद्र कुमार महावर को उपमहानिरीक्षक पुलिस एसएसबी जोधपुर , राजेश सिंह को उपमहानिरीक्षक पुलिस रेलवे जयपुर , प्रीति जैन को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ , अजय सिंह को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, रामेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक भरतपुर , भंवर सिंह नाथावत को पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के पद पर लगाया गया है इसी तरह गौरव यादव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, राममूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक नागौर, अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी सुरक्षा जयपुर, दिंगत आनंद को पुलिस अधीक्षक चूरु, वन्दिता राणा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर लगाया है

शांतनु कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अलवर, देवेंद्र कुमार विश्नोई को कमांडेंट सच बटालियन आरएसी जयपुर, मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक टोंक, नारायण टोकस को पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस उपायुक्त कार्यालय जयपुर लगाया गया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?