भरतपुर
कैला देवी क्षेत्र विकास संस्थान (kaila devi kshetra vikas sansthan) झील का बाड़ा की ओर से 12 नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक भरतपुर कोतवाली चौराहा स्थित डॉक्टर एचएन शर्मा कैंपस में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा l जिसमें पीठ एवं गर्दन दर्द सहित रीढ की हड्डी में फैलाव, जोड़, मांसपेशियों में दबाव, हर्नियटेड, डिस्क डिजनरेतीव, साइटिका ,सर्जरी बाद दर्द, पीठ, गर्दन दर्द, स्लिप डिस्क आदि रोगों का दी डीकंप्रेशन ट्रेक्शन सिस्टम मशीन से उपचार किया जाएगा।
मंत्री बृज किशोर शर्मा ने बताया कि दी कंप्रेशन ट्रेक्शन सिस्टम भरतपुर संभाग की पहली मशीन है। उन्होंने बताया कि शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. वीएन शर्मा और उनकी टीम निशुल्क उपचार करेगी l उन्होंने बताया कि डीकंप्रेशन ट्रेक्शन सिस्टम मशीन अत्यधिक तकनीक से युक्त है l जो कंप्यूटर और मोटराइज्ड सिस्टम से चलती है l यह पूरी तरह जोखिम रहित और बिना किसी साइड इफेक्ट का प्रभाव रखती हैl निशुल्क कैंप के लिए मोबाइल नंबर 9772089522पर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं l
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें