जयपुर
मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय (Maa Shabari Girls College) , गणगौरी बाजार, जयपुर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को विशेष श्रद्धा और प्रेरणा के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ. पी. मीणा ने की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. मीणा ने अहिल्याबाई होल्कर के संघर्षमय और यशस्वी जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने लोकमाता के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और विशेष रूप से महिला शिक्षा में दिए गए अतुलनीय योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. निशा माथुर, प्रो. सुलोचना शर्मा, प्रो. रेनू सिंह, प्रो. जगजीवन और श्री गौरव गिरीश जोशी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आंगनबाड़ी बहनों का हक निगल रही थी महिला लेखाधिकारी | रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें