कोटा
Inspire Research Association जयपुर और राजस्थान संगीत संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. मीनू माहेश्वरी, सहायक आचार्य, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा को Best Woman Researcher Award – 2020 से सम्मानित किया गया। डॉ. मीनू माहेश्वरी के राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय जर्नल्स में अब तक 93 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. माहेश्वरी ने राष्ट्रीय सेमिनारों में 57 शोध पत्रों को प्रस्तुत किया है जिनमें 6 शोध पत्रों में बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. मीनू माहेश्वरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट भी पूरा कर चुकी हैं। उनकी हिंदी संस्करण में आठ और अंग्रेजी में पांच पुस्तकें वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों की लेखक है। उनकी दो सन्दर्भ पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। अकादमिक क्षेत्र में बोर्ड ऑफ़ स्टडीज की कोटा विश्वविद्यालय की सदस्य होने के साथ-साथ उसके वाणिज्य और प्रबंध विभाग में विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं। नेशनल स्कालरशिप एवं डिपार्टमेंटल रिसर्च स्कालरशिप भी मिल चुकी है। वर्तमान में डॉ. माहेश्वरी इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन की महासचिव के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की सदस्य भी हैं। वे राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भी मुख्या वक्ता के रूप में व्याख्यान दे चुकी हैं।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS

One thought on “डॉ. मीनू माहेश्वरी Best Woman Researcher Award – 2020 से सम्मानित”
Comments are closed.