Inspire Research Association जयपुर और राजस्थान संगीत संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. मीनू माहेश्वरी, सहायक आचार्य, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा को Best Woman Researcher Award – 2020 से सम्मानित किया गया। डॉ. मीनू माहेश्वरी के राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय जर्नल्स में अब तक 93 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. माहेश्वरी ने राष्ट्रीय सेमिनारों में 57 शोध पत्रों को प्रस्तुत किया है जिनमें 6 शोध पत्रों में बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
One thought on “डॉ. मीनू माहेश्वरी Best Woman Researcher Award – 2020 से सम्मानित”
Comments are closed.