धौलपुर
जयपुर में डंपर की टक्कर से 13 मौतों का दर्द अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि राजस्थान (Rajasthan) की सड़कें एकबार फिर खून से लाल हो गईं। धौलपुर में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार मां-बेटी और मामा को रौंद दिया। दो साल की मासूम अपनी मां की गोद ही नहीं, जिंदगी से भी हमेशा के लिए छूट गई।
बुधवार दोपहर मनियां थाने के सामने नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटी और मामा को बेरहमी से रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सिर्फ दो साल की बच्ची भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बिरेहरू गांव निवासी लाडो (28) पत्नी राजा अपनी दो वर्षीय बेटी और मामा मनोज तोमर (35) पुत्र जंडेल सिंह के साथ मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के हाथी गांव जा रही थीं। बाइक मनोज चला रहा था।
जैसे ही वे मनियां थाने के सामने हाईवे से गुजर रहे थे, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। डंपर बाइक और तीनों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसा इतना भयावह था कि लाडो और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मनोज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
डंपर का परिचालक पकड़ा, चालक फरार
हादसे की सूचना पर मनियां थाना पुलिस ने तुरंत हाईवे पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने डंपर को सूआ के पास रोककर परिचालक को हिरासत में ले लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। डंपर को थाने में जब्त कर लिया गया है।
NH-44 पर खतरा क्यों बढ़ रहा है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर भारी ट्रैफिक और साइड की सर्विस लेन पर अतिक्रमण के कारण सड़क पर वाहन निकलना बेहद खतरनाक हो गया है। कई स्थानों पर गलत दिशा से आना-जाना और तेज रफ्तार डंपरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है।
लोगों ने कहा—
“हादसे रुके नहीं हैं, सिर्फ खबरों में बदलते जा रहे हैं।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा | मिर्जापुर में श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आए, 6 की मौके पर मौतराजस्थान में फिर भीषण सड़क हादसा | SUV डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी और धधक उठी, युवक जिंदा जला
‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
