कोटा
सेवा पखवाड़े के तहत देवली खुर्द ग्राम पंचायत में लगे ग्रामीण सेवा शिविर में शुक्रवार को अचानक माहौल गर्म हो गया। मंच पर शिकायतों की सुनवाई चल रही थी कि तभी नट समाज की कमला बाई पत्नी जगदीश और पिंकी ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JEN) संतोष कुमार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलवाने के नाम पर 2000 रुपये की अवैध वसूली का आरोप जड़ दिया।
कमला बाई ने मंच पर खड़े होकर कहा—
“ये मेरे घर आया था और बोला — तेरा मकान PM आवास में पास हो गया है, किस्त डलवानी है तो दो हजार रुपया देना पड़ेगा।”
जब महिला ने पूछा— “तू ग्राम सचिव है क्या?”
तो JEN ने जवाब दिया—
“सचिव से ऊपर हूँ आंटी जी, एक-दो दिन में पैसा डाल दूंगा।”
महिला बोली—
“हम मजदूर लोग हैं साहब, दो हजार बहुत होते हैं। नहीं थे… तो इसने मुझसे कहा — ‘आंटी जी, ज्यादा तो नहीं मांग रहा।’”
JEN ने लगाए गए आरोपों को बताया झूठ
शिविर में मौजूद कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार ने तुरंत कहा—
“ये सब गलत है, मैं इनसे कभी मिला ही नहीं।”
लेकिन जैसे ही उन्होंने इतना कहा—
मौके पर मौजूद दूसरी महिलाओं ने भी एक सुर में कहा — “झूठ बोल रहा है!”
और कमला बाई के पक्ष में खड़ी हो गईं।
राशन कार्ड पर लिखावट ने पलट दी बाज़ी
कमला बाई ने अपना राशन कार्ड दिखाया, जिसमें किसी ने पेन से एक एंट्री की हुई थी।
उसी एंट्री को देखकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा—
“रेजिस्टर मंगवाओ। लिखावट मिलाओ।” कुछ ही मिनट में बिजली विभाग का रजिस्टर लाया गया। मंत्री ने खुद लिखावट मिलान करवाया।
समानता दिखने के बाद मंत्री ने रामगंजमंडी थाना प्रभारी मनोज सिकरवार को मंच से ही आदेश दिया—
“इस मामले की FIR अभी दर्ज करो।”
शिविर के मंच पर कुछ सेकेंड के लिए सन्नाटा, फिर पूरी भीड़ में हलचल और कानाफूसी शुरू हो गई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पेपर से पहले मौत | भरतपुर मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
