भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में जिला कलक्टर अमित यादव से मुलाकात कर शहर में चल रहे अनियोजित विकास कार्यों और व्यापारियों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल जयप्रकाश बजाज, विपुल शर्मा, सागर बजाज, अनुराग गर्ग, जीतेन्द्र गोयल और बंटू भाई ने कलक्टर के समक्ष खुलकर अपनी पीड़ा और शहरवासियों की परेशानी को रखा। जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि व्यापार महासंघ ने विशेष तौर पर यह मांग रखी कि सौंदर्यीकरण के नाम पर जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तोड़ा जा रहा है, उन्हें या तो पुनः स्थापित किया जाए या उचित मुआवजा दिया जाए।
काम आधा-अधूरा, शहर पूरी तरह अस्त-व्यस्त
जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि शहर में एक साइड की खुदाई पूरी भी नहीं होती और दूसरी ओर फिर से तोड़फोड़ शुरू हो जाती है। नतीजा यह है कि न तो कोई काम पूरा हो रहा है और न ही शहर की सूरत सुधर रही है। इस लगातार तोड़फोड़ और खुदाई के चलते पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे शहरवासियों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा। कभी-कभी जो पानी आता भी है, वह इतना गंदा होता है कि उपयोग के लायक भी नहीं।
व्यापारियों ने तंज कसते हुए कहा कि जनता विकास चाहती है लेकिन विकास की आड़ में यदि रोज़गार और जीवन दोनों उजड़ रहे हैं, तो यह कैसा विकास? व्यापारी संगठनों ने यह भी पूछा कि ढाई साल बीत चुके हैं, अब तक सिर्फ खुदाई हो रही है — आख़िर शहर बनेगा कब?
‘शहर कबीला न बन जाए’
प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि यही हाल रहा तो भरतपुर विकसित शहर नहीं, बल्कि ‘कबीला’ बन जाएगा, जहाँ हर जगह टूटी सड़कों, उखड़ी पाइपलाइनों और अधूरे कार्यों का ढेर मिलेगा। जिला कलक्टर अमित यादव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आगे से व्यापारियों से विमर्श के बाद ही कार्य योजना बनाई जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर एक-एक क्षेत्र में काम पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से भी करेंगे मुलाकात
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने जानकारी दी कि इस विषय को लेकर व्यापारी संघ मुख्यमंत्री से भी शीघ्र मुलाकात करेगा ताकि शहर के अनियोजित विकास कार्यों पर उच्च स्तर से संज्ञान लिया जा सके।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UPI यूजर्स तैयार हो जाएं! 16 जून से हर पेमेंट के साथ कुछ बदलेगा | आपको चौंकाएगा नया अनुभव
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
