केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में दीपक मुदगल की दुर्लभ फोटोग्राफी को तीसरा स्थान, WWF व वन विभाग ने किया सम्मानित

भरतपुर 

वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2025 के अवसर पर आयोजित केवलादेव नेशनल पार्क ऑनलाइन फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में नगर निगम भरतपुर के पार्षद एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीपक मुदगल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर उन्हें केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जिला वन अधिकारी मानस सिंह (आईएफएस) एवं WWF की सीनियर कोऑर्डिनेटर गीतांजलि कंवर द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

यह प्रतियोगिता विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

डार्टर बर्ड की दुर्लभ छवि ने दिलाया सम्मान
दीपक मुदगल ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में डार्टर पक्षी (स्नेक बर्ड) की एक अत्यंत दुर्लभ और रोमांचक तस्वीर अपने कैमरे में कैद की थी। इस फोटो में एक डार्टर पक्षी मछली को अपने मुंह में पकड़कर अन्य पक्षियों से बचाते हुए जल की सतह से उड़ान भरते हुए नजर आ रहा है, चारों ओर बिखरी जल बूंदें इस क्षण को और भी जीवंत बना रही थीं। यह छवि न केवल कलात्मक थी बल्कि जैव विविधता और प्राकृतिक क्षणों को संजोने का उत्कृष्ट उदाहरण भी थी।

वन अधिकारी और विशेषज्ञों ने की सराहना
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी मानस सिंह (आईएफएस) ने कहा,

“प्रकृति अत्यंत सुंदर है और इसमें रहने वाले प्रत्येक वन्य जीव का संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है। फोटोग्राफी एक ऐसा शौक है जो न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है, बल्कि हमें प्रकृति से जोड़कर उसके अनमोल क्षणों को संजोने का अवसर भी देता है।”

WWF की सीनियर कोऑर्डिनेटर गीतांजलि कंवर ने भी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करती हैं।

अनुभवी फोटोग्राफर भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के क्षेत्र में दशकों तक योगदान देने वाले और दैनिक भास्कर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ फोटोग्राफर कैलाश नवरंग भी उपस्थित रहे। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देते हुए दीपक मुदगल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख

छांव की तलाश…

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

मौन हो गया ‘मेरे देश की धरती’ का सुर, नहीं रहे मनोज कुमार | वो आवाज़, जो कहती थी ‘भारत की बात सुनाता हूं’

राजस्थान में पार्षदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गए भत्ते | जानिए सरकार ने कितने बढ़ाए भत्ते

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें