विवाह की दावत में खूनखराबा | डीग के बोड़ोली गांव में फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

डीग 

डीग (Deeg) जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के बोड़ोली गांव में सोमवार दोपहर विवाह समारोह के दौरान दावत को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी अचानक लाठी-डंडों की मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। फायरिंग में चंदन सैनी पुत्र तुलसी सैनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस ने भारी बल तैनात कर इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया है। डीग और भरतपुर से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मृतक चंदन सैनी के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घायलों को पहाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद ग्यासीराम गुर्जर पक्ष और तुलसी सैनी पक्ष के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आज विवाह कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश फिर भड़क गई और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान ग्यासीराम गुर्जर पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें चंदन सैनी की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने मामले में शांति और सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल

’10 लाख मंजूर कर… वरना अंजाम भुगत’ | जयपुर में VDO ने फांसी लगाई, सरपंच व महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।