दौसा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भरतपुर जाते समय पलटा LPG से भरा टैंकर, अफरातफरी मची

दौसा 

राजस्थान के दौसा जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर पाटोली गांव के पास रविवार दोपहर को LPG से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बना गए। आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार भग छूटे।

टैंकर जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मेहंदीपुर बालाजी मार्ग पर आबादी क्षेत्र के बीच टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी सूचना फौरन पुलिस-प्रशासन को दी गई जिससे अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। बालाहेड़ी चौकी पुलिस व महुआ से दमकल  मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बताया कि टैंकर से अभी तक गैस का रिसाव नहीं है।

पुलिस के अनुसार यह टैंकर  गुजरात से LPG लेकर लखनऊ जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर एक तरफ बने कट से एक कार स्पीड में आते दिखी। टैंकर भी स्पीड में था। इस पर ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाए वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

गैस से भरा टैंकर पलटने से लोगों में खलबली मच गई। आसपास के दुकान संचालक व घरों में रहने वाले लोग मौके से भाग छूटे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो गैस का रिसाव नहीं होना पाया गया। टैंकर की जांच के लिए जयपुर से टीम पाटोली गांव के लिए बुलाई गई है।

घटना के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया और जहां टैंकर पलटा उस रास्ते को ब्लॉक किया है। हादसे में ड्राइवर व साथी को चोट नहीं आई है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?