दौसा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत शत-प्रतिशत परीगणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा करने पर सुपरवाइजर व अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया।
दौसा
विधानसभा क्षेत्र दौसा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। निर्धारित समय सीमा से पहले शत-प्रतिशत परीगणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन पूरा करने पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र और माल्यार्पण कर सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) संजू मीणा, एसडीएम नांगल राजावतान यशवंत मीणा और एसडीएम लवाण रेखा मीणा ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किया।
पूर्ण रिकॉर्ड-टाइम में 100% डिजिटाइजेशन
एसडीएम संजू मीणा ने बताया कि बीएलओ के साथ-साथ सुपरवाइजरों ने भी अथक मेहनत कर अपने क्षेत्रों में सभी गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
सबसे पहले शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने पर सुपरवाइजर रामधन मीणा और किशन लाल मीणा को माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार दौसा गजानंद मीणा, नवल किशोर मीणा, हनुमान सहाय शर्मा, तहसीलदार सैथल चंद्र सिंह, तथा कमलेश कुमार मीणा, कमल सिंह गुर्जर, डॉ. संजीव रावत, शुभेंद्र सहित सभी संबद्ध कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
