उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में “मेरा संविधान–मेरा स्वाभिमान” के तहत संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 100 छात्रों ने संविधान उद्देशिका की शपथ ली। डॉ. एस.एस. लाखावत, डॉ. हरि सिंह मीना और राम नारायण कुम्हार ने संविधान की विशेषताओं, नागरिक अधिकार–कर्तव्यों और संवैधानिक मूल्यों पर जानकारी दी।
उदयपुर
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPAUT), उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 26 नवंबर को संविधान दिवस कार्यक्रम “मेरा संविधान–मेरा स्वाभिमान” के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र कल्याण सहायक अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. लाखावत की अगुवाई में लगभग 100 छात्रों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कर शपथ ली।
शपथ के बाद डॉ. लाखावत ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं, उसके ढांचे और नागरिक जीवन पर उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के इंचार्ज डॉ. हरि सिंह मीना ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित करता है, और इसे समझना एवं पालन करना हर नागरिक की मूल जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में वक्ता राम नारायण कुम्हार ने संविधान को देश का सर्वोच्च कानून बताते हुए कहा कि यह भारत को संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है तथा न्याय, स्वतंत्रता और समानता की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और डॉ. बी.आर. अंबेडकर के योगदान को स्मरण करना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला
केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
